रिपोर्ट- बालकृष्ण कुमार
सिल्क टीवी/कहलगांव : कहलगांव में छठ पूजा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई है । छठ पूजा के दिन किसी भी तरह की कोई परेशानी छठ व्रती और श्रद्धालु को ना हो इसको लेकर 1 दिन पूर्व ही सारी तैयारी प्रशाशन की ओर से पूरी करने की बात कही गयी।

इसी कड़ी में आज कहलगांव एसडीओ मधुकांत ने अनुमंडल में पड़ने वाले विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान घाट पर साफ सफाई को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए |साथ ही गंगा घाट जाने वाले रास्ते में कई जगह अवैध रूप से अतिक्रमण कर दुकान चला रहे दुकानों को हटाया।

एसडीओ ने कहा की छठ पूजा के दिन भीड़ को ध्यान में रखकर कई जगह ड्राप गेट बनाया जाएगा तो वही एनएच पर भी भारी वाहनों के परिचालन पर कुछ घंटे के लिए रोक रहेगी ।