रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) : इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भागलपुर की ओर से आयोजित मालगुजारी कर वसूली का शिविर का समापन शुक्रवार को आनंद चिकित्सालय रोड स्थित चैंबर कार्यालय में हो गया। शिविर में जगदीशपुर अंचल से अमरेन्द्र कुमार अमर, रमेश कुमार और उनकी टीम के समक्ष लोगों ने रशीद कटवाया। शिविर में नगर निगम क्षेत्र 1 से वार्ड नंबर 1, 2, 3, 6, 7, 9, 10, 11, 12 और नगर निगम क्षेत्र 2 से वार्ड नंबर 8, 13, 14, 15, 16 और 17 का रसीद अंचल पदाधिकारियों द्वारा काटा गया। इस दौरान लोगों ने भी इस शिविर का भरपूर लाभ लिया।

संयोजक अभिषेक जैन ने बताया कि शुक्रवार को कुल 315 से अधिक लाभार्थियों ने रसीद कटाया, जबकि 55 हज़ार दो सौ रूपये की राजस्व कर वसूली हुई। साथ ही कहा कि आगे भी इस तरह के शिविर के माध्यम से राजस्व वसूली के साथ लोगों की सुविधा का ख्याल रखा जाएगा। इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भागलपुर के अध्यक्ष अशोक भिवानीवाला ने कहा कि मालगुजारी कर वसूली का दो दिवसीय शिविर चेंबर कार्यालय में बेहतर ढंग से संपन्न हो गया। मौके पर महासचिव रोहित झुनझुनवाला समेत चैम्बर के पदाधिकारी सदस्य और कर्मी मौजूद रहे।