
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) : लोक जनशक्ति पार्टी की बैठक गुरुवार को भागलपुर लोजपा जिलाध्यक्ष सप्तर्षि पांडेय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में लोजपा के युवा नेता सह जमुई सांसद चिराग पासवान की आशीर्वाद यात्रा के दौरान होने वाले भागलपुर समीक्षा की गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष सप्तर्षि पांडेय, लोजपा नेता राजेश वर्मा, मृणाल शेखर, बबली वर्मा, पियूष पासवान समेत पार्टी के कई नेताओं ने चिराग पासवान के दौरे को लेकर विचार विमर्श किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आगामी सात अगस्त को प्रस्तावित चिराग पासवान की आशीर्वाद यात्रा को लेकर फ़िलहाल संशय बरकरार है, और दौरे को लेकर समय सीमा में बदलाव होने की सम्भावना जताई जा रही है। उन्होंने कहा कि बिहार के आशीर्वाद यात्रा में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को जनता और कार्यकर्ताओं का अपार समर्थन मिल रहा है। साथ ही कहा कि संगठन की मजबूती के लिए पूरी ताकत से पार्टी का एक एक कार्यकर्त्ता तैयार खड़ा है। बैठक में लोजपा नेता राजेश वर्मा ने कहा कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जनता का आशीर्वाद लेने आ रहे है और भागलपुर की जनता और सभी लोजपा कार्यकर्त्ता गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत करेंगे, जिससे आने वाले समय में पार्टी को बिहार का नेतृत्व करने का बल मिलेगा। वहीं लोजपा नेता मृणाल शेखर ने कहा कि जनता से मिल रहे समर्थन से साफ़ है की चिराग पासवान बिहार का भविष्य हैं और ना सिर्फ लोजपा बल्कि बिहार का नेतृत्व चिराग पासवान करेंगे। इधर बैठक में लोजपा नेता राजेश वर्मा ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के नेतृत्व में जनता का प्यार और समर्थन मिला और भागलपुर में आशीर्वाद यात्रा के दौरान चिराग पासवान का गर्मजोशी से स्वागत करने की तैयारी की जा रही है। मौके पर महिला जिलाध्यक्ष कंचन कुमारी, मौलाना जसीमुद्दीन वारसी समेत पार्टी के नेता और काफी संख्या में कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।