
रिपोर्ट – अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी, नवगछिया भागलपुर : आशीर्वाद यात्रा पर निकले LJP के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पटना से कटिहार जाने के क्रम में तेतरी जीरोमाइल पहुंचे। जहाँ लोजपा प्रत्याशी सुरेश भगत के नेतृत्व में लोजपा कार्यकर्ताओं ने चिराग पासवान का स्वागत किया। वहीं इस दौरान चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में बहुत जल्द विधानसभा चुनाव होने वाला है, और वे यह यात्रा सिर्फ बिहार की जनता का आशीर्वाद लेने के लिए कर रहें है। आशीर्वाद यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष और प्रधान महासचिव भी साथ चल रहे है। इधर स्वागत कार्यक्रम में गोपालपुर विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी सुरेश भगत , लोजपा सेकूलर के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश शर्मा, सोनू जयसवाल, पूर्व मुखिया संजय सिंह समेत काफी संख्या में चिराग के समर्थक मौजूद रहे।