रिपोर्ट – बालकृष्ण कुमार
सिल्क टीवी/कहलगांव (बिहार) :सनोखर थाना क्षेत्र के तेलोंधा गांव में शनिवार रात चोरों ने एक के बाद एक चार घरों में चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी । बता दें की पीड़ित मुरलीधर दुबे , पीतांबर मिश्रा, लक्ष्मण तांती एवं पांचू शाह के घर में चोरी हुई है । घटना को लेकर ग्रामीणों ने कहा कि गांव में पुलिसिया गस्ती नहीं होने की वजह से चोरों का मनोबल बुलंदी पर है और पुलिस की सुस्ती के कारन चोरों ने इसका फायदा उठाया । इससे पहले भी सनोखर बाजार में कई घरों में हो चुकी है। सनोखर बाजार में हुई चोरी पर भी पुलिस कि कोई कार्रवाई नहीं हुई थी । यही वजह चोरों ने आज फिर घटना को अंजाम दिया है । एक साथ चार घरों में चोरी के बाद इलाके के लोगों में भय का माहौल है। पुलिस कार्यप्रणाली पर प्रश्न खड़े कर रहे हैं । गौरतलब हो थाना क्षेत्र में शराबियों का चौक चौराहे पर जमावड़ा लगा रहता है और पुलिस उस पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं करती हैं ।