चारदीवारी से टकराई अनियंत्रित बाइक ,युवक की हालत गंभीर

रिपोर्ट – संजीव कुमार पांडेय
सिल्क टीवी/बांका (बिहार) : बांका के धोरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत नवादा-धोरैया मुख्य मार्ग स्थित डेरु गांव के समीप मंगलवार की दोपहर अनियंत्रित होकर बाइक एक घर की चारदीवारी से टकरा गई। जिसमें बाइक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं ग्रामीणों से मिली सूचना पर पहुंची धोरैया पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए धोरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहां डॉक्टर ने प्रार्थमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए घायल युवक को भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया। घायल युवक की पहचान रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरौधा गांव निवासी बलदेव मंडल के 32 वर्षीय पुत्र मदन मंडल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है, कि मदन मंडल मछली का व्यापारी है, और मछली की खरीदने के लिए वह धोरैया गया था, लेकिन वापस होने के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गया।