
रिपोर्ट – आशीष कुमार
सिल्क टीवी, नाथनगर भागलपुर :कोविड 19 महामारी को देखते हुए कई संस्थाओं द्वारा अलग अलग अस्पतालों को ऑक्सीजन समेत आवश्यक उपकरण मुहैया कराया जा रहा है। इसी कड़ी में स्प्रिट ऑफ़ अमेरिका और इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर ह्यूमन वैल्यूज संस्था की ओर से भागलपुर के चम्पानगर पीएचसी को दो ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटेर प्रदान किया गया। इसको लेकर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मो. शमीम आलम ने कहा कि यह उपकरण इस क्षेत्र के लिए अमूल्य धरोहर है, और काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस उपकरण से कोविड 19 और अस्थमा के रोगी के अलावा गंभीर रूप से बीमार लोगों को ऑक्सीजन की सुविधा मुहैया कराई जा सकेगी जिससे चिकित्सा में मदद मिलेगी। वहीं संस्था के व्यवस्थापक एवं आर्ट ऑफ़ लिविंग के ट्रेनर गणेश सुल्तानिया ने कहा कि अब तक संस्था की ओर से भागलपुर, गया, औरंगाबाद, मुंगेर, मुजफरपुर, गोपालगंज और मुरलीगंज के अनुमंडलीय अस्पताल में 80 कंसन्ट्रेटेर उपलब्ध कराया जा चुका है। जिससे जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिल सके। मौके पर पार्षद समेत संस्था के राजीव कुमार झा, गोपाल रजक, राकेश कुमार, पार्षद पति संजय दास और कई लोग मौजूद थे।