
रिपोर्ट – संजीव कुमार पांडेय
सिल्क टीवी, बांका : इन दिनों आत्महत्याओं का दौर थमने नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला बांका के रजौन थाना क्षेत्र अन्तर्गत खैरा गांव का है, जहाँ दिलीप कुमार चौधरी का 21 वर्षीय पुत्र राज कृष्ण ज्ञानी ने गले में फंदा डालकर खुदकुशी कर ली। वही घटना को लेकर मृतक के पिता ने बताया की राज कृष्णा ज्ञानी हमेशा शराब के नशे में धुत होकर घर में उत्पाद मचता था, जिससे घर वाले परेशान रहते थे। इसी को लेकर घर वालो ने उसे डांट फटकार लगायी जिससे नाराज़ होकर उसने आत्महत्या कर ली। सुचना मिलते ही रजोन थाना प्रभारी धल बल के साथ मौके के पर पहुंचे, और शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इधर थाने में मृतक के पिता दिलीप कुमार चौधरी के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से नशा से संबंधित टिकिया भी बरामद किया है। थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने मामले की गहराई से जांच पड़ताल कर घटना के कारणों का खुलासा करने की बात कही है।