घर में घुसकर बैंक पासबुक का फोटो खींचने वाले ठग की लोगों ने की धुनाई, हिरासत में युवक, पूछताछ जारी…..

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : इन दिनों ठग ठगी करने के लिए नित नए तरीके अपना रहे हैं। कहीं मोबाइल का ओटीपी पूछकर खाते से रुपए उड़ाए जा रहे हैं, तो कहीं नौकरी लगाने, बैंक से लोन दिलाने और एटीएम पासबुक दिखाने का झांसा देकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की जा रही है। वहीं सोमवार को एक ठग अपने मंसूबे में नाकाम हो गया, जिसके बाद लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। मामला भागलपुर मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मिरजानहाट, सिकंदरपुर का है। जहां ठग की मोहल्ले वालों ने पोल में बांधकर पिटाई की। बताया जा रहा है कि पकड़ाया युवक राघवेंद्र कुमार रजक अपने आप को दिल्ली क्राइम भ्रष्टाचार विरोध मोर्चा का कार्ड लेकर महिलाओं को डरा धमका रहा था। इस दौरान युवक मोहल्ले के कई घरों में घुसकर खुद को बंधन बैंक का एक वरीय अधिकारी बताकर बैंक के कागजात की जांच करने के नाम पर महिलाओं की फोटो भी खींचने लगा। इसी क्रम में उन लोगों को युवक पर शक हुआ, जिसके बाद उसे पकड़कर पोल में बांध दिया गया। लोगों ने बताया कि पकड़ाया युवक अपने आप को दिल्ली क्राइम भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा का कर्मचारी बताकर बैंक पासबुक सहित अन्य जरूरी कागजातों की फोटो खींच रहा था। वहीं पूछताछ के दौरान युवक ठग निकला। जिसके बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इलाके के लोगों का कहना था कि युवक कभी अपने आप को दिल्ली क्राइम का सदस्य बता रहा था, तो कभी अपने आप को प्रेस रिपोर्टर। इधर मोजाहिदपुर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।