
रिपोर्ट – अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी नवगछिया भागलपुर : नवगछिया के कदवा ओपी थाना क्षेत्र गोला टोला की महिलाएं गुरुवार को नवगछिया एसडीपीओ कार्यालय पहुंची, जहां काफी संख्या में मौजूद महिलाओं ने SDPO द्वारा घर उजाड़ देने और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने की शिकायत की और मामले में त्वरित कार्रवाई करने की मांग करते हुए यशोदा देवी ने एसडीपीओ को आवेदन भी दिया है। पुलिस को दिए गए आवेदन में महिलाओं ने कहा है कि वे लोग अपने घर में खाना बना रही थी, तभी गांव का मंटू सिंह, चंद्रशेखर सिंह, बिलो सिंह, छोटू सिंह, शिवराम, रूंदो राम, विपिन राम, रूपेश राम एवं सुमन राम, हथियार से लेस होकर आये और उनलोगों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अमर्यादित व्यवहार किया। साथ ही कहा कि इसके बाद आरोपियों ने उनके घरों को तोड़ दिया। इसके अलावा महिलाओं ने कहा कि जब महिलाये घटना की शिकायत लेकर कदवा ओपी थाना पहुंची तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं महिलाओं ने पुलिस पदाधिकारी और कार्रवाई करने की मांग वरीय पुलिस पदाधिकारी से की।