
रिपोर्ट – संजीव कुमार
सिल्क टीवी, सुल्तानगंज भागलपुर : भागलपुर के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलकपुर गांव से एक महिला द्वारा आत्महत्या करने की कोशिश का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि तिलकपुर निवासी कुणाल कुमार की 29 वर्षीय प्रियंका देवी ने घरेलू विवाद के कारण मिट्टी का तेल अपने शरीर पर डालकर आग लगा लीया, जिससे उसका चेहरा पूरी तरह झुलस गया और महिला की हालत गंभीर हो गई। जिसके बाद आनन् फानन में महिला के इलाज के लिए परिजनों ने घर पर ही चिकित्सक को बुलाकर इलाज शुरू कराया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए बाद में बेहतर इलाज के लिए प्रियंका देवी को भागलपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं घटना को लेकर महिला के पति ने बताया कि वह भागलपुर के पंजाब नेशनल बैंक में नेट बैंकिंग का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है, लेकिन उसकी पत्नी प्रियंका हमेशा साथ रहने की बात करती थी, जिसके कारण कई बार विवाद भी होता रहता था। और उसकी बात नहीं मानने पर गुस्से में आकर प्रियंका ने किरोसिन डालकर खुद को आग लगा लिया। बता दें कि कुणाल कुमार की शादी 2019 में खड़कपुर के तेघड़ा गांव में हुई, और उनदोनों के दो छोटे बच्चे भी हैं।