भागलपुर
ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की बैठक,संगठन बिस्तार पर हुई चर्चा

रिपोर्ट – रविशंकर सिन्हा
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर बस स्टैंड रोड मुंदीचक स्थित कार्यालय में रविवार को ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के जिलाध्यक्ष चंदन सहाय ने की। बैठक के दैरान दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में होने वाले ग्लोबल कायस्थ महासम्मेलन में भागलपुर से हज़ारों कार्यकर्ताओ के शामिल होने को लेकर चर्चा की गई। साथ ही सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओ की जिम्मेवारी भी तय की गई। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष रूबी दास, संजय सिन्हा, राजकुमार सिन्हा, जय गोपाल वर्मा, निशांत रश्मि, राजीव कुमार सिन्हा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।