ग्लोबल एमिनेंट साइंटिस्ट अवार्ड से नवाजे गए डॉ. दीपो महतो

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार ) : विज्ञान के क्षेत्र में बेहतर शोध करने के लिए तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के शिक्षक डॉ. दीपो महतो को ग्लोबल एमिनेंट साइंटिस्ट अवार्ड मिला है। डॉ. महतो मारवाड़ी कॉलेज में फिजिक्स के एसोसिएट प्रोफेसर हैं। बता दें की उन्हें यह अवार्ड एस्ट्रोफिजिक्स, अंतरिक्ष विज्ञान और ब्लैक होल पर बेहतर शोध के लिए तमिलनाडु के थिरुनिंदवूर VIJ ट्रस्ट ने प्रदान किया है। गौरतलब हो कि 2003 बैच के प्रो. दीपो महतो अपनी मेहनत के बल पर पूर्व में भी कई राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय सम्मान से नवाजे जा चुके हैं। शोध में गहरी रुचि रखने वाले शिक्षक डॉ. महतो की अबतक 85 शोध पत्र भी प्रकाशित हो चुकी है। इधर टीएमबीयू के पूर्व NSS कोऑर्डिनेटर के रूप में कार्य कर चुके प्रोफ़ेसर दीपो महतो को साइंटिस्ट अवार्ड मिलने पर विश्वविद्यालय के अधिकारी और शिक्षकों ने बधाई दी है।