
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) : भागलपुर बैंक ऑफ इंडिया आंचलिक कार्यालय में जोनल मैनेजर राजेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर 31 दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया के मुनाफा और विभिन्न योजनाओं से संबंधित जानकारी दी। आंचलिक प्रबंधक ने कहा कि बैंक ऑफ इंडिया को अपने व्यवसाय में 1000 करोड़ से अधिक का लाभ हुआ है।

शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजेश कुमार ने कहा कि बैंक ऑफ इंडिया द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 के दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही का वित्तीय परिणाम घोषित किया गया।

जिसमें तिमाही के नेट प्रॉफिट 90 प्रतिशत वृद्धि के साथ रु 1,027 करोड़ रहा। जोनल मैनेजर ने कहा कि सीआरएआर 16.66% रहा, जबकि इस तिमाही में सकल एनपीए अनुपात पिछली तिमाही की तुलना में 154 बीपीएस कम होकर 10.46% रहा। जबकि नेट एनपीए में पिछले तिमाही के तुलना में काफी कमी आई है।

आंचलिक प्रबन्धक श्री राजेश कुमार ने प्रधान कार्यालय द्वारा जारी किए गए वित्तीय परिणाम की प्रति उपलब्ध कराई और वित्तीय परिणाम को उत्साहवर्धक बताया। साथ ही कहा कि बैंक ने 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में अपने सभी क्षेत्रों में बेहतर कार्य किया है, और लगातार छ्ठे तिमाही में मुनाफा कमाया है, जिसमें भागलपुर अंचल का भी अच्छा योगदान रहा।

साथ ही PMSBY और PMJJBY में वर्ष के लक्ष्य से अधिक उपलब्धि हासिल हुई है। इसके अलावा आंचलिक प्रबन्धक ने कहा कि BOI को डिजिटल बैंकिंग के क्षेत्र में भी बेहतर परिणाम मिल रहा है, और इसमें उपयोगकर्ताओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। जबकि आगे भी और बेहतर परिणाम एवम् सेवा के लिए कार्य किया जाएगा। मौके पर बैंक ऑफ इंडिया की उप आंचलिक प्रबंधक विनीता, अहमद हसन, प्रणव श्री मौजूद रहे।