रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जहां प्रशासनिक गतिविधियां तेज है, वहीं उम्मीदवारों में जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की होड़ मची हुई है। सबके अपने अपने एजेंडे हैं, और उसी के बूते प्रत्याशी जनसमर्थन के प्रयास में लगे हुए हैं।

इसी कड़ी में गुरूवार को गोराडीह प्रखंड के ग्राम पंचायत पिथना से मुखिया पद के प्रत्याशी मोहम्मद इमतियाज आलम ने गांव में महा जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान ढोल नगाड़े के साथ चुनावी प्रचार में घूम रहे मुखिया पद के उम्मीदवार इमतियाज आलम ने घर घर जाकर वोटरों के समक्ष अपना एजेंडा बताया और चुनाव में एक मौका देने की अपील की।

इमतियाज आलम ने बताया कि जनता अगर उन्हें मुखिया पद के लिए अपना समर्थन देगी तो वह गांव में ठप पड़े विकास कार्यों को गति देने का प्रयास करेंगे। साथ ही कहा कि स्वास्थ्य और बच्चों की रोजगारपरक शिक्षा पर विशेष फोकस रहेगा।

ग्रामीणों को अपना एजेंडा बताते हुए मुखिया प्रत्याशी ने गांव में रोड, नाला निर्माण के साथ स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने कहा कि पंचायत में मदरसा की तालीम को भी सुव्यवस्थित करने की कोशिश करेंगे।

इधर जनसंपर्क अभियान के दौरान कई जगहों पर मुखिया प्रत्याशी इम्तियाज आलम का लोगों ने जोरदार स्वागत किया। जबकि रैली में युवा से लेकर बुजुर्गों की टोली इम्तियाज आलम जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आए।

वहीं ग्रामीणों ने बताया कि पांच साल तक गांव के लोगों से दूर रहने वाले प्रत्याशियों पर भी उनकी नजर है और इस बार झूठे वादे में वे लोग नहीं पड़ेंगे। ग्रामीणों की माने तो जो चुनाव जीतने के बाद उनके सुख दुख में शामिल नहीं होने वाले उम्मीदवार को इस बार के पंचायत चुनाव में वोट के चोट से जवाब दिया जाएगा।