ग्रामीण विकास मंत्री पहुँचे सूलतानगंज,किया वृक्षारोपण

रिपोर्ट – बॉबी मिश्रा
सिल्क टीवी/सुल्तानगंज (बिहार) :बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार रविवार को एक दिवसीय कार्यक्रम में तहत सूलतानगंज पहुँचे।यहाँ मंत्री ने विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।सूलतानगंज आने पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने उनका विधायक ललित नारायण मंडल के नेतृत्व में फूल मलाओ के साथ स्वागत किया।कमराय चौक पर मंत्री में वृक्षारोपण कार्यक्रम का उद्घाटन किया और पौधे लगाए।इसके बाद मंत्री अपने क़ाफ़िले के साथ के एम कॉलेज बेलारी आए यहाँ इन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ वृक्ष लगाए।इसके बाद पंचायत सरकार भवन में मंत्री का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। मंत्री ने यहाँ पत्रकारो को सम्बोधित करते हुए कहा की बिहार जलवायु परिवर्तन की दिशा में काम करने वाला देश का पहला राज्य है। पूरे विहार में पाँच करोड़ पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है।जिसमें दो करोड़ पौधे मनरेगा और डेढ़ करोड़ पौधे जीविका दीदी द्वारा लगाए जाएँगे।मंत्री ने कहा की ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए सरकारी प्रतिबध है।