ग्रामीण क्षेत्रो में हो रहा है विकाश

रिपोर्ट – बालकृष्ण कुमार
सिल्क टीवी/कहलगांव (बिहार) : सरकार गांव में विकाश करने के उद्शेय से कई योजनाए लाती है , पर जमीन पर इसका कम ही असर दीखता है , ग्रामीण क्षेत्रो में विकाश की बहोत हद तक जिम्मेदारी मुखिया की होती है , पंचायत स्तर पर तो अनेको योजनाओ की डोर मुखिया के हाथ में होती है। सनहौला प्रखंड के भुडिया महियामा पंचायत में आपको सरकार द्वारा चलाये जा रहे लगभग सभी योजनाओ का लाभ ग्रामीणों को मिलता दिखेगा। यहाँ की मुखिया सुलेखा देवी एवं मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार मंडल ने अथक प्रयाश कर पंचायत को विकाश का मतलब समझाया है , ये यहाँ की स्थानीय जनता का कहना है। भुडिया गांव के गली , गली सडक, नाला का निर्माण एवं सात निश्चय योजना के तहत सभी घरो में पानी पहुँचाया गया है। हमारे पत्रकार बालकृष्ण ने जब स्थानीय जनता से बात कि तो स्थानीय आबादी अपने मुखिया के काम से संतुस्ट नजर आये , ग्रामीणों ने बताया की कुछ विकाश कार्य अधूरे है, पर पिछले पांच साल में जितना विकाश हो सकता था वो हुआ है , वही मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार मंडल ने कहा कि बरसात के दिनों मे गांव कीचड़मय हो जाता था , नाले भर जाते थे जिससे निजात पाने के लिए मेरी पहली प्राथमिकता पंचायत में गली गली तक सडक एवं नाला का निर्माण करना रहा है , अब बरसात में लोगों को कोई परेशानी नहीं होती है।