
रिपोर्ट – संजीव कुमार
सिल्क टीवी सुल्तानगंज भागलपुर : भागलपुर सुल्तानगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 रविदास नगर गांव में कब्जा कर तोड़ने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर ग्रामीणों ने बताया कि समुदायिक भवन का निर्माण वर्ष 2006 में विधायक सुधांशु शेखर भास्कर के द्वारा कराया गया था। जिसे गांव के दयानन्द दास के पुत्र दबंग अमरजीत कुमार और विश्वजीत कुमार के द्वारा जबरन ध्वस्त किया जा रहा है। ग्रामीणों ने इसका विरोध कर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा कि यह सरकार को दान की गयी जमीन है, जिस पर सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया। लेकिन गांव के दबंग अमरजीत कुमार तथा विश्वजीत कुमार भवन तोड़कर अपने आवास का निर्माण कर रहे हैं। साथ ही कहा कि मामले को लेकर ग्रामीणों द्वारा सुल्तानगंज थाना में लिखित आवेदन देने गए लोगों से पुलिस ने आवेदन नहीं लिया, और सभी ग्रामीणों को डांट कर थाना से भगा दिया गया। इधर मामले में अपना पक्ष रखते हुए एसआई दयानंद दास ने ग्रामीणों के आरोप को बेबुनियाद बताया और कहा कि यह भवन सरकारी नहीं है, बल्कि ग्रामीणों ने आपसी चंदा कर अवैध जमीन पर भवन निर्माण करवाया गया था। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय के लिए रविदास नगर में जमीन खरीद कर उन्होंने राज्यपाल को दान दिया है। जिस पर प्राथमिक विद्यालय बनाया गया है।