रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : बड़े पीर गौस-ए-पाक की याद में ग्यारहवीं शरीफ मनाई जाती है। दुनिया भर में इस अवसर पर कई कार्यक्रम होते हैं। वहीं 11वीं शरीफ को लेकर भागलपुर खानकाह-ए-पीर दमडिया शाह मार्केट के 15वें सज्जादानशी सैयद शाह फखरे आलम हसन ने बताया कि गौस-ए-आजम 5वीं सदी हिजरी के बड़े वली थे।

सज्जादानशीन ने कहा कि शेख अब्दुल कादिर जिलानी तमाम वलियों के सरदार हैं। साथ ही बताया कि उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी अल्लाह और उसके रसूल के पैगाम को लोगों तक पहुंचाने का काम किया। सज्जादानशीं सैयद हसन ने कहा कि अब्दुल कादिर जिलानी के अखलाक और व्यवहार से हजारों की संख्या में लोग ने गुनाहों से तौबा किया और हमेशा के लिए नेक और अच्छे इंसान बन गए।