
रिपोर्ट – अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी नवगछिया, भागलपुर : पुलिस जिला नवगछिया के बिहपुर पुलिस को अवैध रूप से हथियार बनाकर बेचने वालों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी. रविवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर एसपी सुशांत कुमार सरोज के निर्देश पर एसडीपीओ दिलीप कुमार की अगुवाई में एसटीएफ एवं बिहपुर पुलिस के सहयोग से प्रखंड के गौरीपुर के वार्ड नंबर 11 में पिंकू झा के दरवाजे पर करीब दो साल से चल रहे मिनी गन फैक्ट्री पर छापा मारकर भारी मात्रा में अर्धनिर्मित पिस्टल और बनाने के उपकरण बरामद किया. वही पुलिस ने मौके पर से तीन लोगों को दबोच लिया.उसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के बाद दो अन्य लोगों भी उठाया हैं. पुलिस ने पिंकू झा के दरवाजे को सील कर चौकीदार की तैनाती कर दिया हैं. पुलिस के इस कार्रवाई से आसपास के लोग भी हैरान हैं की उसके नाक के नीचे हथियार बन रहा था. किसी को कानो-कान भनक नही थी. वही सोमवार को करीब तीन बजे नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज गौरीपुर पहुंच कर सघन जांच पड़ताल किया. उसके बाद बताया की गिरफ्तार लोगों से पूछताछ किया जा रहा हैं एवं उसके निशानदेही पर सघन छापेमारी की जा रही हैं. इस मामले में संलिप्त लोगों को जल्द ही सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. पुलिस की इस छापेमारी में बिहपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार, झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार, खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार आदि शामिल थे.