भागलपुर
गो ग्रीन के तहत सुलतानगंज में लगाये गए पौधे…

रिपोर्ट- सत्यम पांडेय
भागलपुर
सोशल वॉरियर्स संस्था द्वारा आज प्रोजेक्ट गो ग्रीन के तहत सुलतानगंज के प्रखंड सूचना प्रौद्योगिकी केन्द्र भवन के प्रांगण में खाली जगह को देख कर 50 पेड़ों को लगाए गए साथ ही इसकी सुरक्षा को लेकर गेबियन से घेराबंदी भी की गई! संस्थापक सुरुचि कुमारी ने बताया की हर रविवार यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है आगे भी इसे जारी रखा जाएगा वहीं टीम के मुख्य सदस्य जिशान, निशु, एलेक्स, सोहेल,कुणाल, कीर्ति,सल्लू, उज्ज्वल, विवेक, सौम्या आदि का योगदान रहा