गोसाई दासपुर गांव में हुई सामूहिक रसोई की शुरुआत, बाढ़ पीड़ितों को मिली राहत….

रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : पूरे बिहार में बाढ़ के कारण हालत काफी ख़राब है, और इससे निबटने के लिए राज्य सरकार के निर्देश पर तेजी से राहत कार्य भी चलाया जा रहा है. वहीं भागलपुर नाथनगर के गोसाई दासपुर गांव में सरकार की ओर से सामूहिक रसोई की शुरुआत की गई, जहां काफी संख्या में मौजूद गरीब और जरूरतमंद ग्रामीणों को भोजन कराया गया. इसको लेकर पूर्व सांसद प्रतिनिधि सह राजद नेता योगेश प्रसाद यादव ने कहा कि बाढ़ के कारण गांव के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था और भूख से भी लोग बेहाल हो चुके थे. उन्होंने कहा कि इस समस्या की जानकारी जब सरकार के मंत्री को पत्र लिखकर दी थी, जिसके बाद जिलाधिकारी, नाथनगर बीडीओ और सीओ से भी मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई, जिस पर प्रशासन ने पहल की और भूख से तड़प रहे बाढ़ पीड़ितों को सामूहिक रसोई से बड़ी राहत है.

बता दें कि इस कम्युनिटी किचन के शुरू होने से लोगों में काफी उत्साह देखा गया, जहां चावल, दाल और आलू सोयाबीन का सब्जी ग्रामीणों को खिलाया गया और इस किचन में दोनों टाइम का भोजन तैयार कर बाढ़ पीड़ितों को खिलाया जाएगा. बता दें कि गोसाई दासपुर पंचायत के वार्ड नंबर 1 से 8 वार्ड तक बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है, जिससे परेशान गरीब और असहाय लोगों के पास महज सरकारी मदद का ही सहारा दिखाई दे रहा है. इधर ग्रामीण भी पूर्व सांसद प्रतिनिधि के प्रयासों की सराहना करते दिखे. मौके पर वासुदेव यादव, चंदन कुमार, बंटी यादव, राणा राजा समेत काफी संख्या में लोगों ने बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुंचाई.