
रिपोर्ट – ईशु राज
सिल्क टीवी भागलपुर : भागलपुर में आपराधिक गतिविधियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं और पुलिस घटना के बाद औपचारिकता निभाने में जुट जाती है। ताजा मामला बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत एसएम कॉलेज रोड स्थित खंजरपुर का है, जहां शुक्रवार की देर शाम जमीन विवाद को लेकर गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गया। बता दें कि खंजरपुर मे दर्जनों महिला छात्रावास हैं, और घटनास्थल से चंद कदम की दूरी पर पुलिस चेकपोस्ट के अलावा कई पुलिस अधिकारियों का आवास भी है। बावजूद इसके कुछ अपराधी दोपहिया और चार पहिया वाहन से खंजरपुर निवासी लोकपाल शाह के घर पर पहुंचे और घर के अंदर घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें उसके तीनों पुत्र हनी शाह, रिक्कू शाह और गोलू गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के दौरान अपराधियों ने करीब 15 राउंड गोली फायर कि और ल जबतक कोई कुछ समझ पता तबतक अपराधी मौके से फरार हो चुके थे। वहीं इसके बाद आसपास के लोगों की मदद से तीनों घायलों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि जमीन पर कब्जा करने की नियत से कॉन्ट्रैक्ट किलर को भेजकर तीनों भाइयों के हत्या की साजिश रची गई, साथ ही गोली चलाने का सीधा आरोप कई मामलों में आरोपी रहे कपिल यादव, गोलू साह, मिथुन कहार समेत उसके साथियों पर लगाया है। इधर घटना की सूचना मिलते ही एएसपी सिटी पूरन कुमार झा और तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची, जहां घायल युवकों के बयान पर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष टीम का गठन किया गया। जिसके बाद पुलिस फरार अपराधियों की खोजबीन और मामले की जाँच में जुट गयी है।