
रिपोर्ट – बीरेंद्र कुमार रॉय
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : गोराडीह थाना क्षेत्र के गोराडीह बाजार के आसपास बुधवार के प्रात: काल मे भागलपुर गोराडीह पथ पर पुलिस ने वाहन चेकिंग के क्रम में एक कार से झारखंड निर्मित शराब 375 एम एल का 218 बोतल जप्त किया है। साथ ही कार के चालक एवं कार में बैठे शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार भागलपुर की ओर जा रहा था एवं झारखंड गोड्डा से शराब का खेप लेकर आ रहा था. शराब के साथ दो तस्कर गोड्डा का मित्तल महतो एवं अनिल ठाकुर एवं उनके वाहन को जप्त कर लिया गया है। एवं आवश्यक कार्यवाही किया जा रहा है।