रिपोर्ट – बीरेंद्र कुमार/अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : बिहार पंचायत चुनाव के सातवें चरण की वोटिंग का जायजा लेने सोमवार को भागलपुर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन जिले के रंगरा चौक प्रखंड पहुंचे, जहां जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विभिन्न मतदान केन्द्रो पर भी गए, और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

इस दौरान डीएम ने रंगरा प्रखंड के मध्य विद्यालय में वोटिंग प्रक्रिया के निरीक्षण के बाद कहा कि जिले में शांतिपूर्ण चुनाव चल रहा है. और कुछ जगहों पर ईवीएम खराब होने का बात सामने आई है। उन्होंने कहा कि जिस मतदान केंद्र से तकनीकी खराबी की सूचना आ रही है, वहां पर टीम भेजकर उसको दुरुस्त किया जा रहा है। वहीं शांतिपूर्ण और निर्बाध रूप से मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने को लेकर प्रशासन की ओर से बनाया गया जिला नियंत्रण कक्ष लगातार सक्रिय रहा।

जिससे चुनाव के दौरान होने वाली किसी तरह के व्यवधान की सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई की जा सके। जबकि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केंद्रों पर कोविड 19 संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण की व्यवस्था भी देखी गई। वहीं नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा प्रखंड में चल रहे मतदान और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज सुबह से ही मतदान केंद्रों का जायजा लेते दिखे, जबकि एसपी तमाम बूथों की सुरक्षा के इंतजाम की मॉनिटरिंग भी करते रहे। किसी भी बूथ पर मोबाइल या कोई अन्य उपकरण नहीं ले जाने की सख्त हिदायत दी गई थी।