गोपालपुर विधायक ने डिप्टी सीएम पर लगाया तहसीलदारी करने का आरोप….

रिपोर्ट – ईशु राज
सिल्क टीवी/भागलपुर : हमेशा अपने विवादित बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने इस बार सूबे के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद पर निशाना साधते हुए कई गंभीर आरोप लगाया है। विधायक ने कहा कि उपमुख्यमंत्री भागलपुर सिर्फ तहसीलदारी करने आते है, और बिना किसी से मिले ही अपना मतलब पूरा कर वापस चले जाते है। उन्होंने कहा कि न तो वो भाजपा जिलाध्यक्ष से मिलते है, और ना ही किसी कार्यकर्ता का हाल पूछते है।

गोपाल मंडल ने कहा कि उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद भागलपुर आने के बाद विधानसभा चुनाव में एनडीए और भाजपा प्रत्याशियों की हार के जिम्मेदार लोगों के यहां भोजन करने जाते हैं. उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम सोने चांदी के बड़े कारोबारी राजेश वर्मा के घर जाते है, जो चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की हार का कारण बने थे. जहां जाना एनडीए कार्यकर्ताओ के मनोबल को तमाचा मारने के सामान है , वहां जाने पर उन्हें सोने के आभूषण भी उपहार के रूप में मिलते है। साथ ही उन्होंने उपमुख्यमंत्री से इस्तफ़ा देने की मांग की है.