
रिपोर्ट- राकेश कुमार अकेला
सिल्क टीवी/भागलपुर(बिहार): एक तरफ जहां पूरे बिहार में गृह विभाग के आदेशानुसार 144 धारा लगाकर सभी धार्मिक स्थल व पार्क बंद कर दिए गए हैं ,वही भागलपुर के कई मंदिरों में जिला प्रसाशन के निर्देश की जमकर धज्जियां उड़ाई गयी ,भीड़ को नियंत्रित करने में जगदीशपुर पुलिस की लापरवाही सामने आयी |

जबकि जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सख्त हिदायत दी है कि नवबर्ष को देखते हुए ना कोई पार्क खुलेंगे ना ही कोई धार्मिक स्थल,वही जगदीशपुर प्रशासन की ओर से घोर लापरवाही देखने को मिल रही है , गोनू बाबा धाम में भक्तों की भीड़ इस कदर है कि मानो वैश्विक महामारी कोरोना और कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को सीधे चुनौती देता दिख रहा है ,हजारों की संख्या में भीड़ देखी गई,ना किसी के चेहरे पर मास्क ,ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन हो पा रहा है ,बिना मास्क के सभी श्रद्धालु नजर आ रहे थे|

वहां एक भी पुलिसकर्मी नहीं दिखे, जगदीशपुर प्रशासन की ओर से यह लापरवाही कोरोना विस्फोट कराने में शायद अहम भूमिका निभाने वाली है, जहां पूरे बिहार में फिर से कोरोना का संक्रमण बढ़ना शुरू हो गया है वहीं बिना मास्क के सैकड़ों लोग एक जगह एकत्रित होकर पूजा अर्चना करते दिख रहे हैं और वहां कोई पुलिस प्रशासन का नहीं रहना शायद यह कोरोना को सीधे निमंत्रण है।