
रिपोर्ट – राकेश कुमार
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जख बाबा स्थान पास गैस सिलेंडर लोडेड बेलगाम ट्रक ने टेंपो को टक्कर मार दी। जिससे टेंपो में बैठा युवक सड़क पर गिर गया, और ट्रक के पहिए के नीचे आ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
घटना को लेकर बताया जाता है कि मृतक टेम्पू सवार रूपेश कुमार अपनी पत्नी मीना देवी के साथ अपने ससुराल रजौन से कजरेली थाना क्षेत्र स्थित अपने घर केलापुर गांव जा रहा था। इसी दौरान एक बेलगाम ट्रक ने टेंपो में टक्कर मार दी, जिससे युवक नीचे गिरा और ट्रक ने उसके सिर को कुचल दिया, और उसकी मौत हो गयी।
वहीं मृतक की पहचान कजरैली केलापुर गांव निवासी सियाराम पासवान के 22 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार के रूप में हुई है जो अपनी पत्नी मीणा देवी के साथ घर वापस लौट रहा था। परिजनों ने बताया कि रूपेश की शादी 2 महीने पहले रजौन में हुई थी, और पत्नी भी टेंपो में ही साथ थी। इधर घटना के बाद घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
जबकि घटना की सूचना मिलते ही जगदीशपुर थानाध्यक्ष ट्रेनी डीएसपी बिपिन बिहारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया। साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया l