रिपोर्ट – बालकृष्ण कुमार
सिल्क टीवी/कहलगांव (बिहार) : सन्हौला प्रखंड के पोठिया पंचायत के बिशनपुर गांव निवासी संजय यादव के पुत्र राजकुमार यादव की नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मृतक बालक रविवार को सुभाष गांव के गेरुआ नदी में सुबह स्नान करने गया था। तभी स्नान करने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया। और बच्चे को तैरना नहीं आता था, जिसके कारण वह नदी में डूब गया। हालांकि बालक को डूबते हुए नदी के पास भैंस चरा रहे हैं मवेशी पालकों ने देखा और उसे बचाने का भी प्रयास किया। लेकिन गहरे पानी में जाने से उसे नहीं बचाया जा सका। वहीं जब तक पानी से बच्चे को बाहर निकाला गया तबतक उसकी सांसे थम चुकी थी। बावजूद इसके लोगों ने राजकुमार को सन्हौला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर घटना की सूचना मिलते ही सन्हौला थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और आवश्यक कागजी कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया। वहीं इस घटना से आहत घरवालों ने बताया कि राजकुमार नौवीं कक्षा का छात्र था और पढ़ने भी काफी तेज था। जबकि उसकी मौत से मोहल्ले में मातम का माहौल है।