
सिक्खों के प्रथम गुरु, गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश उत्सव को लेकर देशभर के सिख समुदाय में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। इसको लेकर मंगलवार को पूरे देश में गुरु नानक जी की जयंती मनाई जा रही है। वहीं गुरु नानक जी के प्रकाश पर्व को लेकर सिख समुदाय की ओर से नगर कीर्तन शोभायात्रा निकाली गयी, जबकि सिख धर्म का दूसरा तख्त माना जाने वाला पटना साहिब का तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब गुरुद्वारा में धूमधाम से गुरु नानक जयंती समारोह मनाया जाएगा। इस दौरान पटना सिटी के दीदारगंज स्थित गुरुद्वारा में गुरु का अखंड पाठ किया गया, और इसके साथ ही नगर कीर्तन यात्रा भी निकाला गया. जो कई इलाकों से भ्रमण करते हुए देर शाम तक तक हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा पहुंचकर संपन्न हुआ। नगर कीर्तन में हजारों की संख्या में सिख श्रद्धालुओं ने भाग लिया, और महिला-पुरुष और स्कूली बच्चों समेत सभी श्रद्धालु मिलकर गुरुवाणी गाते दिखे। साथ ही पंजाब से आये कई कलाकारों ने करतब भी दिखाया। पटना साहिब गुरुद्वारा में गुरु नानक देव जी महाराज के 553 वें प्रकाश उत्सव को लेकर मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना साहिब के गुरुद्वारा साहिब दरबार पहुंचे, जहां सीएम ने हाजिरी लगाकर माथा टेका, और गुरु महाराज के समक्ष देश में सुख शांति की दुआ मांगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने पटना साहिब गुरुद्वारा के सालस राय जौहरी दीवान हॉल का उद्घाटन भी किया।