
रिपोर्ट – सुमित शर्मा
सिल्क टीवी, नाथनगर भागलपुर : भागलपुर मधुसूदनपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर बायपास के समीप शुक्रवार रात्रि पुलिस ने भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद किया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में शराब की बड़ी खेप उतरने वाली है। जिसके बाद पुलिस ने बायपास रोड पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जहां एक सूमो गोल्ड गाड़ी को रुकने का इशारा करने पर चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो भारी मात्रा में गाड़ी की डिक्की के नीचे छुपा कर रखी गई विदेशी ब्रांड की शराब को बरामद किया। इसको लेकर मधुसूदनपुर थानेदार मिथिलेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी कर सूमो गोल्ड गाड़ी से 576 एमएल की 24 पेटी और 750 एमएल की तीन पेटी विदेशी शराब जब्त किया गया है। जबकि वाहन मालिक एवं फरार चालक का पुलिस पता लगा रही है। साथ ही कहा कि दोनों के खिलाफ बिहार उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।