रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी जोरों पर है। चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए बिहार निर्वाचन आयोग द्वारा जिला निर्वाचन आयोग को लगातार दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही जिले में अगले पांच साल के लिए गांव की सरकार के गठन की कवायद भी तेज हो गई है। इसी कड़ी में शनिवार को जगदीशपुर प्रखंड कार्यालय में शाहजंगी पंचायत से सरपंच महिला उम्मीदवार मुन्नी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। नामांकन पर्चा भरने के बाद मुन्नी ने बताया कि उनके पति मो. शकील पूर्व में सरपंच प्रतिनिधि के रूप में कार्य कर चुके हैं और न्याय के साथ पंचायत का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है।

इधर इमामपुर पंचायत के वार्ड नंबर 07 से समाजसेवी मोहम्मद आजम खान ने पंच पद के लिए पर्चा भरा। नॉमिनेशन कराने के बाद आजम खान ने बताया कि उन्हें इमामपुर पंचायत की जनता का काफी सहयोग मिलता रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव में विजय होने के बाद वे इमामपुर पंचायत में अधूरे पड़े विकास कार्यों को सभी के सहयोग से गति देने का प्रयास करेंगे।