रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) :भागलपुर काजवालीचक स्थित गांधी शांति प्रतिष्ठान में गुरुवार को चित्रकला प्रतियोगिता सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गांधी और चरखा एवं गांधी और स्वच्छता विषय पर स्कूली छात्र छात्राओं ने पेंटिंग बनाई। इस दौरान विभिन्न स्कूलों से आये बच्चों ने गांधी के सन्देश, विचारों के साथ सत्य अहिंसा समेत जीवन शैली से जुड़ी प्रदर्शनी को भी देखा, और इससे अपने जीवन में सीख लेने की बात कही।

वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में गांधी शांति प्रतिष्ठान के संजय कुमार, वासुदेव भाई, एनुल होदा, चांद झुनझुनवाला समेत केंद्र से जुड़े सदस्यों, शिक्षकों और विभिन्न जगहों से आये लोगों ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया। साथ ही सभी बच्चों को महात्मा गांधी के जीवन दर्शन के बारे में जानकारी दी गई।

इधर कार्यक्रम को लेकर चांद झुनझुनवाला ने बताया कि शुक्रवार क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जबकि प्रतियोगिता में बेहतर स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। वहीं इस दौरान बच्चे भी काफी उत्साहित दिखे।