बिहार
गस्ती के दौरान खगड़िया एसपी का स्काॅट वाहन दुर्घटनाग्रस्त

रिपोर्ट – अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी/नवगछिया(बिहार) : खगड़िया के पसराहा क्षेत्र अंतर्गत सीमावर्ती पुलिस जिला नवगछिया बॉडर के सतीशनगर चेक पोस्ट पर रविवार की देर रात्रि खगड़िया एसपी अमितेष कुमार का स्काॅट वाहन गस्ती के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जाता है कि स्कॉट वाहन के सामने अचानक ट्रैक्टर आ जाने से टक्कर हो गई। जिससे उसमें बैठे हवलदार चालक बनारसी, रजनीकांत कुमार, डब्लू कुमार, अमरदीप कुमार और विनोद कुमार घायल हो गए। जिसमें अमरदीप और विनोद के गंभीर रूप से घायल होने के कारण डॉक्टरों ने सदर अस्पताल खगड़िया रेफर कर दिया। वहीं घटना की सूचना पर भवानीपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची। इधर एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि घायल हुए सभी पुलिसकर्मियों का इलाज जारी है, जबकि वे पूरी तरह से सुरक्षित है।