
रिपोर्ट – बालकृष्ण कुमार
सिल्क टीवी कहलगांव, भागलपुर : सनोखर थाना क्षेत्र के अरार गांव में एक नवविवाहिता ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बता दें की गोड्डा मेहरमा थाना क्षेत्र निवासी जयराम यादव की 21 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी की शादी बीते 21 अप्रैल को सनोखर थाना क्षेत्र के अरार गाँव निवासी विवेकानंद यादव के इंजीनियर पुत्र जितेंद्र कुमार यादव के साथ धूमधाम से हुई थी। लड़की के बताया कि स्कार्पियो के खातिर उनकी पुत्री नेहा को पति जितेंद्र यादव, समेत ससुर, सास एवं ननद राखी देवी उसे प्रताड़ित करते रहते थे l और पिछले कुछ दिनों से स्कार्पियो के लिए नेहा र दबाव बनाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि पैसे देने में असमर्थता जताते हुए ससुराल वालों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन ये कोशिश बेकार गयी और ससुराल वालों ने एक स्कार्पियो के लिए नेहा की हत्या सुनियोजित तरीके से गुरुवार की रात रस्सी से गला घोंटकर कर दी। साथ ही हत्या करने के बाद साक्ष्य को छुपाने की नियत से मृतका के शव को घर में ही छोड़कर ससुराल वाले फरार हो गए जिसका आरोप मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों पर लगाया है। घटना को लेकर लड़की के चाचा शिवचरण यादव ने बताया कि मृतका नेहा की शादी हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार धूमधाम से की गयी थी। जिसमे उपहर स्वरूप लाखों के जेवरात और एक बुलेट गाड़ी भी दिया था। उन्होंने बताया कि जितेंद्र कुमार यादव प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर हैं l साथ ही कहा कि नेहा की हत्या करने के बाद ससुराल वाले मृतका के शरीर से सभी जेवर लेकर गायब हो गए। इधर शुक्रवार को ग्रामीणो ने घटना की सूचना मोबाइल पर मायके वालों को दी, जिसके बाद मामले की जानकारी सनोखर थाना को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया। सनोखर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है और जल्द ही पुलिस संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी कर आगे की कार्रवाई करेगी।