रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर के गनीचक में आयोजित तीन दिवसीय गनीचक प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ रविवार को क्रिसेंट इंग्लिश मैदान में हुआ।

क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन समाजसेवी कुणाल सिंह, मशहूर कलाकार आदर्श आनंद, मो. आसिफ, युवा कांग्रेस के दानिश निजाम समेत कई अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान मुख्य अतिथि का स्वागत सागर, टीपू, शानू, जाहिद सहित कई युवाओं ने माला पहनाकर किया।

वहीं इसको लेकर टूर्नामेंट के ऑर्गेनाइजर ने बताया कि 3 दिनों तक चलने वाले टूर्नामेंट में कई टीम ने भाग लिया है, जबकि फाइनल मैच मंगलवार को खेला जाएगा।

उन्होंने बताया कि युवाओं को खेल कूद की गतिविधि से जोड़ने के लिए टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें विजेता-उपविजेता टीम के साथ बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को पुरस्कृत किया जाएगा। मौके पर वार्ड नंबर 39 के दर्जनों युवा, खेल प्रेमी समेत कई लोग मौजूद थे।