
रिपोर्ट- संजीव कुमार
सिल्क टीवी/भागलपुर : भागलपुर सुल्तानगंज अजगैबीनाथ घाट पर गंगा स्नान के दौरान पटना गोला घाट आई एस कॉलोनी निवासी ओम प्रकाश गुप्ता के 24 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गंगा स्नान करने के दौरान सन्नी गहरे पानी में डूब गया, जिसके बाद पीड़ित परिवार वालों ने इसकी जानकारी सुल्तानगंज थाना पुलिस को दी।

वहीं घटना के एक घंटे बीत जाने के बाद तक एसडीआरएफ टीम गंगा घाट नहीं पहुंच सकी, जबकि पुलिस के प्रयास से स्थानीय मछुआरों द्वारा शव की तलाश जारी रही। लेकिन शव नहीं मिला है। इधर युवक के डूबने से आहत परिजन काफी सदमे में है। बता दें कि आस्था का महापर्व छठ खत्म होते ही गंगा घाट से बैरेकेटिंग हटा दिया गया, और बैरिकेडिंग नहीं होने के कारण युवक गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई।