भागलपुर
गंगा महासभा की ओर से किया गया गंगा महाआरती का आयोजन…

रिपोर्ट – संजीव कुमार
सिल्क टीवी सुल्तानगंज भागलपुर : भागलपुर सुल्तानगंज में गंगा दशहरा को लेकर नमामि गंगे बालू घाट के प्रागण में गंगा महासभा की ओर से गंगा महाआरती का आयोजन किया गया। गंगा महाआरती का शुभारंभ बालू घाट गंगा महासभा के अध्यक्ष पंकज यादव ने किया। इस दौरान बनारस गंगा घाट की तर्ज पर मंत्रोच्चार के साथ गंगा महाआरती की गई। साथ ही सभी भक्तों ने मां गंगा के जयकारे लगाते हुए माँ गंगा को नमन किया. वहीं युवा राजद के नगर अध्यक्ष विशाल कुमार मोदी ने बताया कि गंगा दशहरा के अवसर पर पहली बार बालू घाट पर मां गंगा की प्रतिमा स्थापित कर महाआरती की गई। मौके पर रंजीत बाबा, बमबम मिश्रा, जीवन उपाध्याय, कुन्दन फौजी, सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौज़ूद थे।