
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : बारिश के बाद बिहार के जिलों में नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। बाढ़ के पानी से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। भागलपुर में भी गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। वहीं बाढ़ का पानी तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर कॉलोनी, महिला छात्रावास और प्रशासनिक भवन में प्रवेश कर गया है। शुक्रवार को प्रशानिक भवन परिसर के चारों तरफ नाव चलती रही। वहीं प्रति कुलपति प्रो. रमेश कुमार समेत कई अधिकारी और कर्मी नाव पर सवार होकर कार्यालय पहुंचे। हालांकि कई वरीय अधिकारी विश्वविद्यालय गेस्ट हाउस से ही जरूरी कार्यों को निपटा रहें हैं। इधर विश्वविद्यालय परिसर में शरण लिए बाढ़ पीड़ितों से मिलने के लिए नाथनगर के पूर्व जदयू विधायक लक्ष्मीकांत मंडल रवींद्र भवन पहुंचे। जहां उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को सरकार की ओर से साहायता दिलाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान दिलदारपुर, शंकरपुर और बिंद टोली के बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि उन्हें न तो समय पर भोजन मिल रहा और न ही किसी प्रकार की दवाइयां। उमेश सहनी ने बताया कि अब तो पशु चारा की समस्या भी उत्पन्न हो गई है।