गंगा के जलस्तर में लागतार हो रही वृद्धि, इंग्लिश में कटाव तेज….

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) :भागलपुर के सबौर फरका पंचायत अंतर्गत इंग्लिश गांव में गंगा नदी की तेज बहाव से कटाव जारी है। घोषपुर से लेकर इंग्लिश फरका तक जलस्तर में वृद्धि के साथ गंगा कटाव तेज हो गया है। वहीं इसको लेकर ग्रामीणों ने बताया कि एक सप्ताह से कटाव निरोधी कार्य भी बंद है। जिस कारण गंगा किनारे रखी गयी बालू भरी बोरी कटाव में बह रही है। कटाव इतनी तेज गति से हो रहा है कि गंगा किनारे की भूमि नदी में समा रही है। इसको लेकर स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ गयी है। स्थानीय निवासी संजीत कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता बाबूलाल पोद्दार सहित अन्य लोगों ने बताया कि फरका पंचायत के वार्ड नंबर 3, 7, 9 और 10 में गंगा का कटाव तेज हो गया है। लोगों ने कहा कि बचाव कार्य के लिए रखी बालू की बोरी भी गंगा में समा रही है। साथ ही कहा कि कटाव का रफ्तार यही रहा तो ग्रामीणों को आने वाले समय में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।