
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : अंग पुत्र एवं राजनीति शास्त्र के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विद्वान प्रोफेसर संजय कुमार राजहंस का असामयिक निधन बुधवार को उनके पैतृक निवास सुल्तानगंज में हृदय गति रूक जाने से हो गया। वे मात्र 47 वर्ष जीवित रहे पर अपने अध्यापन,लेखन और व्याख्यान से सारे विश्व में अंग भूमि और भारत देश का नाम रौशन करते रहे। इस वर्ष सुल्तान गंज प्रवास के दौरान उन्होंने तिलकामांझी भागलपुर बिश्वविद्यालय में कई
व्याख्यान दिए जिनमे उनकी काफी सराहना की गयी । प्रोफेसर संजय कुमार राजहंस मास्को के हायर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में वाईस चेयरमैन के रूप में पदस्थापित थे।अपनी विद्वता,धार्मिकता और विनयशीलता से सबों को सम्मोहित कर लेने वाले प्रोफेसर राजहंस के असामयिक निधन से विश्विद्यालय परिवार एवं उनके परिचितों में शोक की लहर दौड़ गई। वे पत्नि और दो पुत्रियों सहित अनेक सगे-संबंधियों और परिचितों को शोकाकुल कर गये।