खेलो इंडिया की तर्ज पर अब विश्वविद्यालय में खेलो-टीएमबीयू को मिलेगा प्रोत्साहन : कुलपति

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परिसर में बने इनडोर स्टेडियम को मंगलवार को छात्रों के लिए खोल दिया गया। छात्र अब यहां इनडोर गेम का आनंद ले सकते हैं। वहीं टीएमबीयू की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता, प्रति कुलपति प्रो. रमेश कुमार, रजिस्ट्रार डॉ. निरंजन प्रसाद यादव और खेल सचिव डॉ. सुनील कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर इंडोर स्टेडियम छात्रों को समर्पित किया। इसके पूर्व वीसी ने स्टेडियम परिसर में पौधारोपण भी किया। वहीं विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बैडमिंटन, शतरंज और टेनिस का प्रदर्शनी मैच भी खेला। इस दौरान कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय में खेलकूद को बढ़ावा दिया जाएगा। खेलकूद शारीरक और मानसिक स्वास्थ्य के विकास के लिए बहुत जरूरी है। इससे शारीरिक विकास होता है। खेल में अनुशासन आवश्यक है। उन्होंने कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद से जोड़ने के लिए यह एक अच्छा प्लेटफार्म साबित हो सकता है। छात्र फुर्सत के समय में इंडोर स्टेडियम में आकर खेल सकते हैं। कुलपति प्रो. गुप्ता ने कहा कि भारत सरकार खेलो इंडिया की मुहिम के तहत तरह-तरह की सुविधाएं खिलाड़ियों को दे रही है। अब टीएमबीयू भी अपने छात्रों को ये सुविधाएं देगी। पीआरओ डॉ. दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि वीसी ने कहा है कि ‘खेलो इंडिया’ की तर्ज पर ही अब ‘खेलो टीएमबीयू को बढ़ावा दिया जाएगा। मौके पर कुलपति ने कहा कि इंडोर स्टेडियम में योगा सेंटर भी खोला जाएगा। मौके पर प्रति कुलपति प्रो. रमेश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 भी खेलकूद को प्रोत्साहन दे रही है। स्पोर्ट्स को पाठ्यक्रम में भी कोर्स ऑफ स्टडी के रूप में शामिल किया गया है। प्रोवीसी ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों को एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी में भी भाग लेना चाहिए। इस अवसर विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के पूर्व सचिव प्रो. पवन पोद्दार, लेफ्टिनेंट राजेश नंदन, डॉ. हलीम अख्तर सीसीडीसी डॉ. केएम सिंह, कॉलेज इंस्पेक्टर प्रो. रंजना, प्रो. संजय झा, मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. केसी झा, जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के महासचिव नसर आलम सहित कई अधिकारी और खिलाड़ी मौजूद थे।