भागलपुर
खेलने के दौरान तालाब में डूबा मासूम, हुई मौत

रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : नवगछिया के वार्ड संख्या 13 स्थित जनक सिंह रोड निवासी राजेश भारती का तीन वर्षीय पुत्र रोशन भारती तालाब में डूब गया। जिससे मासूम की मौत हो गई । इसको लेकर मृतक बच्चे के पिता राजेश भारती ने नवगछिया थाना में मामला दर्ज कराकर घटना की जानकारी दी। पीड़ित पिता ने बताया कि वो अपने परिवार के साथ अपनी बड़ी बहन के श्राद्ध कर्म में शामिल होने कोलकाता से नवगछिया आए थे, जहाँ उनका पुत्र रौशन बच्चों के साथ खेलने गया पर काफी देर तक वापिस नहीं आने पर घरवालों ने उसकी काफी खोजबीन की, और बाद में मासूम का शव तालाब में तैरता बरामद हुआ। जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए नवगछिया अस्पताल ले गए, जहां रोशन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।