
रिपोर्ट – अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी, नवगछिया भागलपुर : पुलिस जिला नवगछिया के भवानीपुर ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरबन्ना गांव निवासी बिंदेश्वरी महतो के 45 वर्षीय पुत्र राजेश महतो की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गई। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मृतक राजेश महतो धान की रोपनी कराने के लिए खेत गया हुआ था, जहां बारिश के कारण अचानक आकाशीय बिजली गिर गई और इसकी चपेट में आकर मृतक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं इसके बाद लोगों ने उसे इलाज के लिए तुरंत नारायणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने राजेश महतो को मृत घोषित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। इधर अनुमंडल अस्पताल डॉक्टरों ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। जबकि इस हादसे के बाद इलाके में मायूसी का माहौल बन गया।