भागलपुर
खेत जोतने के दौरान पलटा ट्रैक्टर,युवक की मौत

रिपोर्ट- राकेश कुमार
सिल्क टीवी/भागलपुर(बिहार) ; जगदीशपुर बाईपास टीओपी क्षेत्र के मुखेरिया गांव में खेत जोतने के दौरान ट्रैक्टर पलटने से कमलेशवरी कापरी के 34 वर्षीय पुत्र संजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गयीl जिसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गयी , वही घटना की जानकारी बाईपास टीओपी को देते ही बाईपास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया l