रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर जगदीशपुर प्रखंड के खीरीबांध पंचायत वार्ड नंबर तीन में पानी के लिए हाहाकार मचा है। ग्रामीणों ने बताया कि पीएचडी विभाग द्वारा योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण कराया गया था।

लेकिन पिछ्ले कई महीनों टंकी से पानी नहीं आ रहा है। जिस कारण वार्ड के लोगों को काफी समस्या हो रही है। वहीं ग्रामीणों ने समस्या समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

गौरतलब हो कि एक तरफ सूबे के मुखिया नीतिश कुमार जनता से हर घर नल जल पहुंचाने की बात करते हैं तो दूसरी तरफ अधिकारियों की लापरवाही सीएम के दावों की पोल खोल रही है।