बिहार
खाना बनाने के दौरान सर्पदंश से किशोरी की मौत…

रिपोर्ट – संजीव कुमार पांडेय
सिल्क टीवी बांका : धोरैया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धनकुण्ड गांव में रविवार की देर रात सर्पदंश से एक युवती की मौत हो गयी। मृतका की पहचान उमेश यादव की 13 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी के रूप में हुई है। घटना को लेकर बताया गया कि रविवार की रात लक्ष्मी अपने किचन में रही थी. तभी विषैला सर्प ने खिड़की से किचेन के अंदर प्रवेश कर किशोरी को डस लिया। घटना के बाद परिजन लक्ष्मी को इलाज और झाड़फूंक के लिए रजौन प्रखंड क्षेत्र के हारना गांव लेकर गये, जहां लक्ष्मी का हालत बिगड़ती देख उसे मायागंज अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी।