रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर मौलानाचक स्थित खानकाह शहबाजिया में पूर्व सज्जादानशीं सैयद शाह इश्तियाक आलम शहबाजी उर्फ अमन बाबू का ग्यारहवां उर्स-ए-पाक बुधवार को मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सज्जादानशीं सैयद शाह मो. इंतेखाब आलम शहबाजी ने की।

उर्स खतीब-ए-आजम हिन्द के मौके पर खानकाह को रंग बिरंगी झालरों से सजाया भी गया है। वहीं पूर्व सज्जादानशीं की स्मृति में खानकाह परिसर में मेडिकल कैंप लगाया गया। जिसमें दर्जनों लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई।

इधर खानकाह शहबाजिया के मौलाना फारूक आलम अशरफी ने बताया कि इस अवसर पर तकरीर और नातिया मुशायरे का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि सज्जादानशीं अमन बाबू ने अपने जीवन काल में हमेशा शांति और सदभाव का संदेश दिया।

मौके पर खानकाह शहबाजिया के सैयद शाह शानदार आलम शहबाजी, सैयद शाहकार आलम शहबाजी समेत कई उलेमा और अकीदतमंद मौजूद थे।