
रिपोर्ट – ईशु राज
सिल्क टीवी भागलपुर : भागलपुर में लॉकडाउन का फ़ायदा उठाकर कई व्यापारी काला बाजारी करने में लगे हैं। इसी को लेकर शनिवार की दोपहर गुरहट्टा चौक स्थित गणपति एंटरप्राइज समेत कई खाद्य व्यापारियों के गोदामों में कृषि विभाग ने छापेमारी की। जिसमें छापेमारी का नेतृत्व कर रहे सहायक कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर विशेष टीम का गठन कर जिले के विभिन्न इलाको में विभाग द्वारा खाद्य के थोक विक्रेताओं के यहां स्टॉक की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा की छापेमारी के बाद पांच खाद्य विक्रेताओं के गोदाम की भी जांच की गई, लेकिन अबतक किसी तरह की कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई है। साथ ही कहा की आगे भी विभाग द्वारा दुकानों और गोदामों की जांच की जाएगी, जिसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी मिलने पर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मौके पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह, जगदीशपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण केसरी समेत कृषि विभाग के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।