रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा/राहुल गोस्वामी
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर के पीरपैंती प्रखंड में सोमवार को बिहार पंचायत चुनाव के नौवें चरण की मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गयी ।

ठंड के वाबजूद सोमवार की सुबह से ही पंचायत चुनाव को लेकर वोटिंग के लिए प्रखंड क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार जुटनी शुरू हो गई, दिन चढ़ने के साथ ही मतदाताओं की कतार और चुनावी सरगर्मियां भी बढ़ने लगी। यह सिलसिला शाम तक बदस्तूर जारी रहा। बता दें कि पीरपैंती प्रखंड क्षेत्र में बढ़ चढ़कर पुरुष एवं महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जबकि गांव की सरकार चुनने में युवाओं के साथ वृद्ध मतदाताओं ने भी बूथ पर जाकर मतदान किया।

हालांकि प्रशासन की ओर से अंतिम मत प्रतिशत की पुष्टि होना अभी बाकी है। कुछ जगहों से छिटपुट व्यवधान की भी खबर आई, लेकिन चुनाव अधिकारियों और मतदान कर्मियों की सूझबूझ से समाधान कर मतदान संपन्न कराया गया। प्रखंड में कई जगहों से बायोमेट्रिक मशीन में नेटवर्क नहीं आने की शिकायत भी मिलती रही। जिस कारण कुछ मतदान केंद्रों पर बिना बायोमेट्रिक के ही मतदान कराया गया, इस दौरान कहीं से हंगामा एवं अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।

इधर प्रशासन की ओर से शांतिपूर्ण मतदान को लेकर जगह जगह सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी। जबकि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन ने एसएसपी निताशा गुड़िया के साथ विभिन्न बूथों पर जाकर मतदान कार्य का निरीक्षण किया और चुनाव कर्मियों से बात कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।